गृह ग्राम जाने वर्षों से उम्मीद लगाए शिक्षकों की मांग टी. ई. विभाग मर्ज कर जल्द करें ट्रांसफर
पाली/ कोरबा : आज दिनांक 05/09/2024 को ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा क्षेत्रिय विधायक तुलेश्वर मरकाम जी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को ट्राइबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईबल में पति पत्नी,गंभीर बीमारी व आपसी स्थानांतरण की जायज मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि सरकार के गलत नियम जिसमें ट्राइबल एजुकेशन को अलग अलग विभाग मानकर ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं जिससे शिक्षकों को काफी समस्या हो रही है। कई शिक्षक ट्राइबल क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र में घर होने के कारण जाना चाहते हैं और कई शिक्षक मैदानी क्षेत्र दे ट्राइबल क्षेत्र में अपने गृह क्षेत्र जाना चाहते है उनको सरकार की इस नीति का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थानांतरण समस्या लगभग 15 से 20 वर्षों से शिक्षक अपने घर परिवार से दूर रहकर निरंतर शिक्षकीय दायित्व को निर्वहन करते आ रहे हैं और परिवार में बूढ़े मां-बाप की सेवा करने की लिए कोई नहीं है वह अपने परिवार से दूर रहकर पूरी ईमानदारी से सेवा दे रहे है।
किंतु बड़े ही अफसोस की बात है कि शासन शिक्षक ट्राईबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईबल स्थानांतरण कराना क्यों नहीं चाहते है। इस समस्या से 20 वर्षो से शिक्षक परेशान और व्यथित है। पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि पुलिस विभाग में भी एक कैडर की अलग से ट्रांसफर नीति बन रही तो शिक्षकों के लिए ट्रांसफर नीति क्यों नहीं बन सकती। शिक्षकों के प्रति ट्राईबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राइबल में स्थानांतरण संबंधी विधानसभा में अगर शासन चाहे तो शिक्षकों के लिए भी ट्राईबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईवल हेतु ट्रांसफर नीति की प्रस्ताव बनाई जा सकती है।
आगे शिक्षकों ने कहा माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से करबद्ध निवेदन है कि शीघ्र स्थानातरण नीति में बदलाव कर स्थानांतरण करने की कृपा करेंगे। ज्ञापन सौंपे जाने में संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले के कुशल मार्गदर्शन में सक्रियता के साथ अजय जायसवाल संभाग प्रभारी बिलासपुर, के. एल. मल्होत्रा जिला अध्यक्ष कोरबा, चंद्र प्रकाश शाह जिला सदस्य, मनींद्र पाण्डेय, जे. एल. साहू, विनय पाण्डेय, दुष्यंत रजक आदि जिला सदस्य कोरबा शामिल रहें।