
कोरबा जिले के रजगामार मार्ग पर आज शनिवार (20 अप्रैल) को एक कैश वैन में अचानक आग लग गयी जिसके बाद आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों ने कैश वैन से रकम निकाली दरअसल जानकारी अनुसार ATM मशीनों में पैसे डालने जा रहे एसबीआई के कैश वैन में आज रजगामार मार्ग पर अचानक आग की लपटें उठी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने वैन से आनन-फानन में पैसे निकाले और उसे तत्काल नजदीक के पुलिस स्टेशन लेकर गए बताया जा रहा है कि लूट के डर से सुरक्षाकर्मी पैसो को पुलिस स्टेशन लेकर गए वैन में कुल 35 लाख रुपए थे आग लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी.