कोरबा

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी जनजागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी जनजागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिले के सभी स्कूल/कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र- छात्राओं कों विधिक अधिकारों से अवगत कराने दिए गए हैं दिशा निर्देश।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों एवं बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देकर नवीन क़ानूनो से कराया गया अवगत।

छात्राओं कों साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु किया गया प्रोत्साहित।

विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का अभी किया गया आयोजन।

सरगुजा : छात्र छात्राओं कों आवश्यक विधिक जानकारियों से अवगत कराने, महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराने, नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, साइबर ठगी की घटनाओ से अवगत कराकर साइबर अपराधों में कमी लाने एवं यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न  किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा पुलिस टीम कों स्कूल/कॉलेज जाकर छात्र छात्राओं कों जन जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के उपस्थिति में थाना कोतवाली पुलिस टीम, यातायात शाखा पुलिस टीम एवं पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभिव्यक्ति ऐप, साइबर सुरक्षा के उपाय, और महिला हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में जानकारी देकर छात्राओं को सशक्त बनाया गया। साथ ही साइबर खतरों के प्रति सचेत रहते हुए, छात्राओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई।

Open photo

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा छात्राओं कों सम्बोधित करते हुए कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा छात्राओं/महिलाओ की सुरक्षा हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में सतत प्रयास किये जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम के जरिये छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा हैं, आप सभी छात्राओं के बीच आकर कार्यक्रम किये जाने का प्रमुख उद्देश्य हैं कि आप सभी पुलिस टीम से सीधे जुड़ सके एवं घर परिवार एवं अन्य स्थानों पर हो रही परेशानियों कों आप स्वयं खुलकर बता सके, छात्राएं अपनी समस्याओं कों अपने माता पिता से बताये, किसी भी परेशानी का निदान बात कर हल किया जा सकता हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा।

Open photo

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार द्वारा साइबर अपराध के बारे में छात्राओं कों जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध सबसे नवीनतम किस्म का अपराध हैं, साइबर अपराध में आपकी छोटी से लापरवाही आपको वित्तीय नुकसान करा सकती हैं, ऐसे मामलो में आवश्यक हैं कि छात्राएं अपने परिजनों से जुड़े रहे, और किसी भी प्रकार की घटना होने के आभास पर तत्काल परिजनों कों सूचित करते हुए पुलिस सहायता प्राप्त करनी चाहिए, उप निरीक्षक रंभा साहू ने अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग के तरीके बताते हुए गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई, छात्राओं/महिलाओं को किसी भी परेशानी में निःसंकोच पुलिस की सहायता लेनी चाहिए और सुरक्षा के हर संभव उपाय करने चाहिए।  

Open photo

यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त द्वारा छात्राओं को यातायात के नियमों एवँ सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा कों ध्यान देकर आवश्यक सावधानी बरतने की पर जोर दिया गया साथ ही सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 की जानकारी दी गई, इस हेल्पलाइन नंबर के जरिये यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की सूचना उक्त नंबर पर भेजी जा सकती हैं, सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखे जाने की जानकारी भी दी गई, विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एल. मिश्रा द्वारा विद्यालय और पुलिस विभाग के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।  

कार्यक्रम में दौरान महिलाओं की सुरक्षा, साइबर जागरूकता  एवं यातायात सुरक्षा पर भाषण और कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया जिसमे विद्यालय की छात्रा श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया, साइना ने द्वितीय एवँ डिंपल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही। प्रतिभागियों को सुरगुजा पुलिस द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका सुनीता दास की देखरेख में विशेष चित्रकला एवं रंगोली प्रस्तुत किया गया छात्राओं ने रंगोली और सुरगुजा पुलिस के ट्रैफिक पर आधारित चित्रकला प्रस्तुत किया, जिसने महिलाओं की सुरक्षा के महत्व और समाज में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।  छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से सुरक्षा और जागरूकता के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।  

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी स्कूल संस्थान के शिक्षक शिक्षिका, नव साक्षरता उल्लास से प्रीति तिवारी और रजनीश मिश्रा सहित पुलिस मितान के सदस्य श्रुति तिवारी, शिवांगी गुप्ता, सुधा यादव, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, फैज़ अहमद, और श्रेयांश तिवारी ने कार्यक्रम आयोजन एवं संचालन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email