
कोरबा : कोरबा जिले के विकासखंड करतला के गांव नोनबिर्रा के पास स्थित ग्राम दोनदरहा में आज गुरुवार (28 मार्च) को एक भालू ने जंगल में महुआ बिनने गए दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया इस हमले में जहाँ एक भाई की आँख फूट गई वहीँ दूसरे भाई के चेहरे और सीने के मांस को भालू ने नोच लिया बताया जा रहा है कि दोनों भाई हिरोमंडी दास व अमृत दास महंत आज महुआ बीनने जंगल गए हुए थे कि भालू ने पीछे से अमृत पर हमला कर दिया अपने भाई को बचाने हिरोमंडी ने भालू पर टांगी से हमला बोला लेकिन भालू ने वापस हिरोमंडी पर हमला कर दिया उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की दौड़ कर जिसके बाद भालू वहां से भाग गया दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया इस हमले में अमृत दास की एक आँख फूट गई उसका इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में हो रहा है वहीँ हिरोमंडी का इलाज जिला अस्पातल में किया जा रहा है। खबर है कि वन विभाग ने घायलों के इलाज पर होने वाली खर्च वहन करने की बात कही है। हमले की घटना सुबह 7 बजे के करीब बताया जा रहा है ।