तरूण सिंह ठाकुर
भाजपा नेता तरूण सिंह ठाकुर ने खरसिया विधायक उमेश पटेल के ऊपर लगातार एक बाद एक छेत्र में हो रहे उद्योगों की जनसुनवाई का विरोध नही करने के नाम से छोटे बड़े सभी उद्योगपतियों से लाखों रूपए लेने का गंभीर और सनसनी खेज आरोप लगाकर खलबली मचा दिया है
रायगढ़ : हम आपको बता दे की खरसिया भाजपा के तेजतर्रार दबंग नेता तरूण सिंह ठाकुर ने इस बार खरसिया विधायक उमेश पटेल के ऊपर तीखा और बड़ा हमला बोला है क्योंकि आने वाले समय में खरसिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम बड़े भंडार में अदानी पावर के विस्तार को लेकर २२०० मेगावाट क्षमता और बढ़ाने को लेकर जनसुनवाई होनी है जिसे लेकर कई गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोस है जगह-जगह पर ग्रामीण अभी से अदानी पावर की जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं
ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक उमेश पटेल अदानी पावर का जनसुनवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरेंगे या नहीं लेकिन इधर अभी से सब कुछ उल्टा नजर आ रहा है खरसिया विधानसभा के विधायक उमेश पटेल ने अदानी की जनसुनवाई को लेकर छुपी साध रखी है और पीछे के दरवाजे से अदानी पावर की जन सुनवाई कराने के लिए पूर्ण समर्थन देने का अपना पुरा मन बना लिया है अदानी पावर पिछले कई सालों से वहा के ग्रामीणों को विकास के नाम पर उनके मूलभूत सुविधाओं के नाम पर दरकिनार करते हुए अपने जिमेदारीय से बचते हुऐ आज तक ग्रामीणों को सिर्फ और सिर्फ धोखा देते आ रहा है लेकिन खरसिया विधायक उमेश पटेल जनसुनवाई को लेकर पहले भी चुप थे और आज भी चुप है क्योंकि अदानी पावर को उनका खुला समर्थन है वैसे बात तो सिर्फ अदानी पावर की नहीं है
खरसिया विधानसभा अंतर्गत ऐसे कई उद्योग है इनमें से अधिकतर उद्योगों में कोल वासरी मे एक तरफा कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कब्ज़ा है जिनके विस्तार को लेकर बीच बीच मे जनसुनवाई होती रहती है और कई गांव के ग्रामीणों के द्वारा ऐसे फर्जी जनसुनवाई का भरपूर विरोध किया भी जाता है लेकिन एक तरफ खरसिया विधायक है जीन ग्रामीणों ने उनको अपना विधायक चुना और उनका विधायक उनके दुख मे साथ खड़ा होन के बजाय उद्योगपतियों से पीछे के दरवाजे से अटैची लेकर चुपचाप बैठ जाय तो बुरा आखिर किसे नहीं लगेगा फिर बाद मे विधायक ग्रामीणों को बहाने बनाकर बोलते है मे दिल्ली मे हूं मेरा तबियत ठीक नहीं मेरा कल रायपुर में बहुत जरूरी मीटिंग हैं
ऐसे कई बड़े छोटे बहाने बनाकर विधायक या तो फोन नहीं उठाते या तो फिर फोन बंद कर देते हैं और उधर बेचारे ग्रामीण उद्योगों की दादागिरी के आगे अपनी हार नही मानते और अपने दम पर पूरे जोश के साथ अपनी एकता के साथ अपने बुलंद हौसलों के साथ उद्योगों की जनसुनवाई का जमकर विरोध करते हैं लेकीन उनको यह मालुम नही होता है जिसे हमने चुनाव में वोट देकर भारी मतों से जिताया है आज वही विधायक हमारे साथ खड़ा नही है लेकीन हम और हमारी खरसिया की पुरी की पुरी टीम खरसिया विधानसभा के ग्रामीणों के सुख दुख मे कल भी साथ थी आज भी है और हमेशा आगे भी रहेगी एवं अदानी पावर की ग्राम बड़े भंडार में होने वाली जनसुनवाई का जमकर विरोध करेगी