
कोरबा : जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर खटाल पारा के एक मकान में एक महिला की प्लास्टिक से लिपटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई मीडिया में आई खबरों के अनुसार कृष्णा नगर खटाल पारा निवासी सुप्रिया मल्लिक 24 वर्ष 1 वर्ष पहले अपने पति के गुजरने के बाद अकेली रहती थी मृतका सुप्रिया की एक बेटी है जिसे उसने अपने माता-पिता के पास भेज दिया था और घर पर अकेली रहती थी
सुप्रिया ने अपनी माँ को शादी समारोह में शामिल होने के लिए 23 जनवरी को कोंडागांव आने की बात कही थी लेकिन वह नहीं पहुंची विवाह समारोह संपन्न होने के बाद उसकी मां, पुत्री और भतीजा बीते मंगलवार को कोरबा पहुंचे जहाँ उन्होंने देखा घर पर ताला लगा हुआ है उन्होंने सुप्रिया के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वह बंद था जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी सूचना दी और वापस सुप्रिया के घर लौट कर घर का ताला तोड़ा अंदर घुसने पर पूरे मकान से बदबू आ रही थी
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन करते हुए दीवान खोला तो उसमे सुप्रिया की प्लास्टिक में लिपटी हुई बिना कपड़ो की लाश मिली इस जानकारी के बाद लोगों की भीड़ लग गई पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही इस केस में आगे जाँच कर रही है बताया जा रहा है की शव पर चोट के निशान नहीं हैं संभवतः महिला की गला घोंटकर हत्या की गई होगी ।