हाशिम खान
21 बोरी कोयला जप्त, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर : थाना रामानुजनगर पुलिस ने चोरी का कोयला परिवहन करते 7 लोगों को मोटर सायकल सहित 21 बोरी कोयला जप्त कर गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी कड़ी में दिनांक 03.03.24 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि गायत्री, रेहर व साल्ही आमगांव खदान से कोयला चोरी कर कई लोग मोटर सायकल से मंहगई की ओर जा रहे है।
सूचना पर थाना रामानुजनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम मंहगई में घेराबंदी कर मसतराम उम्र 35 वर्ष ग्राम मंहगई, विफल उम्र 40 वर्ष ग्राम मंहगई, देवकुमार उम्र 30 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द, बसंत यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम भदवाही थाना उदयपुर, लालसाय उम्र 23 वर्ष ग्राम घुचापुर थाना उदयपुर, रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष ग्राम करौली थाना उदयपुर व कामेश्वर उम्र 30 वर्ष ग्राम घुचापुर थाना उदयपुर को मोटर सायकल सहित जिसमें कोयला लोड़ था पकड़ा।
इन लोगों से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर 21 बोरी कोयला 10 क्विंटल 50 किलोग्राम कीमत 4200 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त 07 नग मोटर सायकल जप्त कर सातों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, माधव सिंह, क्षेत्रपाल, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक अमलेश्वर कुमार, विकास सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।