
कोरबा : कोरबा जिले में आज सोमवार 28 जनवरी को एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी जिससे बोलेरो में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमे से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रजकम्मा के पास एक ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बोलेरो जा टकराई इस हादसे में बोलेरो में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए बताया जा रहा है की जायसवाल परिवार के लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटा सेर बिलासपुर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी 6 लोगों की हालत को गंभीर बताया जा रहा है सभी घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।