
कोरबा : कोरबा के कमला नेहरू पीजी कॉलेज में आज मंगलवार 22 जनवरी को दो छात्रो के गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले जिसमे कई छात्रो के घायल होने की खबर है प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज की फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संगठन छत्तीसगढ़ छात्र एकता पैनल विरोध कर रहा था और कॉलेज का मेन गेट बंद कर रहा था वहीँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्त्ता जबरदस्ती गेट खुलवाने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए इस दौरान घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें सूरज टंडेकर और अंशु तिवारी नामक दो छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं. किसी ने इस मारपीट की सूचना पुलिस को लेकिन बताया जा रहा है की मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी रही कॉलेज प्रशासन और कॉलेज के अन्य छात्रो की सहायता से मारपीट कर रहे छात्रो को एक दूसरे से दूर किया गया