
कोरबा : आयकर विभाग टीम ने आज कोरबा में गल्ला व्यापारी अशोक सेल्स के 10 ठिकानो पर छापेमारी की है आयकर विभाग की टीम ने कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में स्थित आरकेटीसी और आशेक सेल्स के 10 ठिकनों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है की यह दोनों ही संस्था सड़क निर्माण कार्य करती है टैक्स चोरी की जानकारी पर यह छापेमार कार्रवाई की गई है आरकेटीसी कंपनी के प्रोप्राइटर राजेंद्र अग्रवाल हैं, जो एक ट्रांसपोर्ट कंपनी और पॉवर प्लांट के भी संचालक हैं। फिलहाल पूरी जाँच के बाद ही कोई खुलासा होगा ।