
मोहन मरकाम ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप, थाने में शिकायत दर्ज
जगदलपुर, 11 नवंबर। कोंडागांव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं और बीजेपी प्रत्याशी के रिश्तेदारों ने हमला किया है। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम इस हमले में बुरी तरह चोटिल भी हुए हैं, उनके कपड़े भी फाड़ दिये गये हैं और उनसे दुर्व्यवहार किया गया है। इस मामले में मोहन मरकाम ने फरसगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
शिकायत में मोहन मरकाम ने लिखा है कि वो फरसगांव के सोनाबेड़ा गये हुए थे, उसी वक्त लक्की अरोरा नाम के भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी की बहन श्याम कुमार उसेंडी भी उस क्षेत्र में प्रचार सामग्री और पैसा बांटने पहुंची थीं। जब सोनाबेड़ा के लोगों के साथ उन्हें रोकने की कोशिश की गयी, तो गुस्साये भाजपा कार्यकर्ता लक्की अरोरा और श्याम कुमारी उसेंडी ने फरसगांव तक उनकी गाड़ी का पीछा किया और फरसगांव में रोककर उनके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
मोहन मरकाम ने आरोप लगाया है कि लता उसेंडी की बहन शिक्षिका होने के बावजूद चुनाव प्रचार कर रही थीं। इस मामले में उन्होंने फरसगांव थाने में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।
सुधीर जैन