
कोंडागांव : कोंडागांव जिले में आज एक बस और ट्रेक्टर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे 8-10 यात्रियों के घायल होने की खबर है जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार बैलाडीला से रायपुर की ओर आ रही रॉयल ट्रेवल की बस क्रमांक cg04 te0786 रॉंग साइड में खड़ी ट्रेक्टर से टकरा गई बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है यह घटना आज दोपहर चावरा स्कूल के सामने हुई है ।