
फरसगांव (कोंडागांव) : बीते दिनों फरसगांव के गट्टीपलना में गुरुवार को एक डबरी में मिले मासूम बच्ची के शव के अंधेकत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और इस मामले में बच्ची के दादा को ही गिरफ्तार किया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार 18 जून को पुलिस ने इस रेप हत्याकांड का खुलासा किया जिसमें बच्ची का दादा रमसू राम पटेल आरोपी निकला रमसू राम ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी और बच्ची का शव छिपाने के लिए उसने ग्रेनाइट खदान के पीछे स्थित लसगरिया पिता रामधर के खेत में बने पुराने डबरी में शव फेंक दिया था आरोपी ने सोचा की किसी को इस बात का पता नहीं चलेगा लेकिन जैसे ही मानसूनी बारिश हुई तो किसानो ने खेत जुताई के लिए भैंसों को छोड़ दिया था भैंस डबरी में जा घुसे भैंसों के चलने के बाद बच्ची की लाश पानी में उभर कर ऊपर आ गई जिसके बाद गाँव में यह खबर फैल गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई पुलिस ने इस मामले में घर के सदस्यों को भी शक के रडार पर रखा हुआ था और आखिरकार अपने ने ही इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था बच्ची के पिता ढोलू राम पटेल को अपने पिता की इस घिनौनी हरकत पर यकीन ही नहीं हो रहा है बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जल्द ही कोर्ट में पेश करने वाली है ।