
कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे पर आज (30 मई) एक बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के पहिए के नीचे आ गए जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई मीडिया में आई जानकारी के अनुसार कोंडागांव के नेशनल हाइवे 30 में आज एक बाइक चालक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के लिए साइड से कटा ही था कि सामने अचानक एक मवेशी आ गया हडबडाहट में बाइक चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और जमीन पर नीचे गिर गया जिससे ट्रक बाइक चालक पर से गुजर गई और बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस में दी जिसके बाद पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक AP16 TE 5207 रायपुर से जगदलपुर जा रही थी इसी के चपेट में बाइक चालक आ गया.