12 अक्टूबर को अरजपुरी में सांस्कृतिक लोक कला मंच का आयोजन
डौंडी लोहारा : वनांचल ग्राम अरजपुरी में नौ दिन तक चले नवरात्र उत्सव का समापन शुक्रवार को ज्योत जवारा विसर्जन के साथ माता के भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया।ग्राम अरजपुरी में माँ आदिशक्ति जगदम्बा जगत जननी दन्तेश्वरी माँ का जंवारा विसर्जन हेतु गली भ्रमण किया जिसमें ग्राम के समस्त नागरिक हर्षोल्लास के साथ मा के इस पावन नवमी नवरात्र पर्व में सभी साक्षी बने जो आस पास के ग्रामीण अंचल के लिए बहुत ही अद्भभुत नजारा होता है, कहा जाता है माँ शीतला हर भक्तो का उनकी मनवांछित इच्छा पूरी करते है।
माता के जसगीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजदीकी नदी-तालाब तक पहुंचे और जवारा विसर्जित किया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह सिलसिला देर दोपहर बाद तक जारी रहा।कड़ी धूप में भी माता के भक्तो को भीड़ बनी रही। नवरात्रि के पावन पर्व की बिदाई के साथ ही ग्राम में इस शुभ अवसर पर गणपति स्थापना युवा बाल गणेशोत्सव समिति बाजार चौक अरजपुरी के तत्वावधान में रात्री
कालीन रंगारंग कार्यक्रम दिनाक 12 /10/2024 को मोर जहुरिया रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम ग्राम-अड़जाल (कुसुमकसा) का रखा गया है जिसमे समिति सदस्यों में सभी को सादर आमंत्रित करते हुए कहा की इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थित देते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। साथी ही भगवान गणपति की बिदाई 13 अक्टूबर को ग्राम के भ्रमण पश्चात की जाएगी।