
कोंडागांव : कोंडागांव के पास आज दोपहर मेस के सामान लेकर जा रही फ़ोर्स के गाड़ी को हाईवा ने टक्कर मार दी इस सड़क दुर्घटना में ASI समेत 4 चार जवान घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक चिकलपुटी के पास 9 बीएन दंतेवाड़ा की 407 वाहन सामने चल रही टिप्पर से टकरा गई।
घटना की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी ने बताया कि 9वीं बटालियन की टीम सुबह दंतेवाड़ा से मेस का सामान लेकर निकली थी. जवान इन सामानों को लेकर बलौदाबाजार जा रहे थे. वाहन 407 में चार जवान थे जिसमें वाहन को भरत लाल साहू चला रहे थे. जबकि अन्य जवान में घनश्याम बघेल, सूर्य प्रकाश प्रदीप कुमार बैठे हुए थे.