
कोंडागांव : जिले में आज बुधवार (27 फरवरी ) को एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गया जिससे 11 बच्चे घायल हो गए बताया जा रहा है कि केशकाल के मेरिट पब्लिक स्कूल विश्रामपुरी की बस आज बच्चो को लेकर जा रही थी कि विश्रामपुरी कोन्दकेरा गांव के पास बस पर से ड्राईवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से बस पलट गई जिससे बच्चे बस में कुछ देर फंस गए थे जिन्हें इमरजेंसी गेट और खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकाला गया इस हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए जिनका उपचार विश्रामपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया हादसे के बाद ड्राईवर फरार हो गया बताया जा रहा है कि बस की गति काफी तेज थी जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई है बस में 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे फिलहाल विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।