
TNIS
जन संपर्क मे पहुचे खरीपथरा सरना बहाल
मैनपुर : कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पीलेश्वर सोरी अपनी नियुक्ति के सार्थकता सिद्ध करते हुए अपने समाजजनों की समस्या क़ो निरंतर सुन रहे और सामाजिक जनों जनजातीय बहुल गावों क़ा निरंतर दौरा कर रहे जनसंपर्क के दौरान कमार जन जाति के लोगों के द्वारा जो भी समस्या संज्ञान मे लाई जा रही सबका निराकरण का हर संभव प्रयास कर रहे और अधिकारियो क़ो फोन सें अवगत करा रहे।
इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज मैनपुर ब्लॉक के सरनाबहाल ग्राम पंचायत के कमार बहुल ग्राम कछारपारा
व ग्राम पंचायत खरीपथरा के कमार बस्तियों क़ा दौरा किया वहीं अपने बीच अभिकरण के सदस्य क़ो पाकर ग्राम वासी सामाजिक जन खुश हुए
पहली बार कमार अभिकरण के किसी सदस्य लोगों कीं समस्याओ क़ो सुनने गांव गांव पहुंच रहे
इस दौरान चर्चा करने पर श्री सोरी ने कहा कीं शासन के करोड़ो की योजनाएं वास्तविक रूप सें लोगों तक पहुचे सरकार की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिले इसकी मॉनिटरिंग कीं जो जिम्मेदारी सरकार ने मुझे सौपी हैं उसे पूरा करने क़ा हरसंभव प्रयास मेरी हैं लापरवाही कोताही और भ्रष्टाचार क़ो चलने नही देंगे।