
मैनपुर:-वर्तमान मुख्य सचिव व उस समय के रायपुर जिला कलेक्टर अमिताभ जैन ने रायपुर जिले के मैनपुर ब्लॉक के 99%कमार जन जाति बाहुल्य ग्राम पंचायत तुहामेटा क़ो गोद लिया था और ग्राम के किसानों क़ो फसल चक्र परिवर्तन कर लाभ लेने योजना लागू किया था
लोगों के जीवन स्तर ऊपर उठाने क़ा भरसक प्रयास किया था।
परंतु वर्तमान मे कृषि विभाग द्वारा मिनिकिट, सब्जी बाड़ी, नलकूप, सौर ऊर्जा, स्थापना, गोदाम निर्माण आदि कार्यों की प्रगति रोक कर विशेष पिछड़ी कमार जन जाति के लोगों क़ो वंचित किया जा रहा हैं उक्त आरोप कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने लगाया हैं बार बार संपर्क करने पर भी जिम्मेदार कृषि विभाग के लोग ध्यान नही दे रहे श्री सोरी ने बताया कीं उक्त के संबंध मे उप संचालक कृषि कश्यप जी क़ो फोन पर अवगत कराया गया फिर कमार किसानों कीं उपेक्षा हो रही वहीं शीघ्र बीज और अन्य सामग्री कृषि विभाग नही बांटता हो इसकी शिकायत मुख्य सचिव व जिलाधीश महोदय सें कीं जाएगी।