
TNIS
गरियाबंद : गरियाबंद के पांडुका थाने में आज धोखाधड़ी के मामले में गिराफ्तार किए गए आरोपी युवक ने शौचालय जाने के बहाने फासी लगाकर खुदकुशी कर ली, आरोपी युवक नाम सुनील श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो सेल्समैन का काम करता था आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था |
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और बाथरूम गया। जहां उसने कुंडी अंदर से बंदकर अपने शर्ट से फांसी का फंदा लगा लिया। काफी देर बाद जब सुनील बाहर नहीं आया, तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए, तो आरोपी युवक की मौत हो चुकी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP एमआर अहिरे ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिन अफसरों पर गाज गिरी है, उनमें TI वेदवती दरियो, एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं।