
दूसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीटों पर वोटिंग किया जा रहा है मतदान करने के लिए लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं गरियाबंद जिले से रसेला के बूथ क्रमांक 34 में वोटिंग मशीन का 3 नंबर का बटन नहीं दबने से हंगामा होने की खबर आई है तीन नंबर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू का नाम है। इसकी सूचना के बाद तत्काल मशीन को बदलने की खबर है ।