
TNIS कुलेश्वर सिन्हा
गरियाबंद:- जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा के नवरंगपुर जिला अंतर्गत रायघर थाना क्षेत्र में नक्सली बैनर पोस्टर लगाते हुए नक्सलियों को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया है ,
रायघर पुलिस की टीम लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए सर्चिंग कर रही है इसी कड़ी में कल जब रायघर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले थे तभी बैनर पोस्टर लगाते हुए 4 नक्सली को गिरफ्तार कर लिया ,चारो नक्सली के पास से नक्सली बैनर ,पोस्टर व दो बाइक बरामद किया गया है ,नवरंगपुर एसपी नितेश कुलसीकर ने बताया कि उक्त 4 नक्सली छत्तीसगढ़ के सीता नदी एरिया कमेटी के सदस्य है व धमतरी जिले के निवासी है नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।नक्सलियों के नाम इस प्रकार है ।
1.पिलाराम नेताम 30 वर्ष
2.ईश्वरी लाल नेताम 34 वर्ष
3.टिकेश नेताम 25 वर्ष
4.संजय नेताम 25 वर्ष
ग्राम - जोरातराई ,थाना - खल्लारी ,जिला धमतरी (छत्तीसगढ़) के निवासी है जो लंबे समय से नक्सली संगठन के जुड़े हुए थे ।