
गरियाबंद। तेलंगाना राज्य में बंधक बनाएं गए छत्तीसगढ़ के 177 मजदूरों को छुड़ाकार वापस गरियाबंद वापस लाया गया है। जिन्हें कलेक्टर से मुलाकात के बाद छोड़ दिया जाएगा। सभी मजदूरों को 3 बसों में वापस लाया गया आपको बता दें कि गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े ने आठ सदस्यीय अधिकारियों और कर्मचारियों का एक टीम बनाकर रवाना किया था. यह टीम संबंधित जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित गरियाबंद लाया है. बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए गठित इस टीम में नायब तहसीलदार मैनपुर डिगेश्वर साहू, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग फणीन्द्र कुमार जायसवाल थे.