प्रभात महंती
महासमुंद के विभिन्न चौक चौराहो में जाकर हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाये 50 वाहन चालकों को चॉकलेट एवं गुलाब देकर सम्मानित किए एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील किये
बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों को पंपलेट देकर हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट एवं तीन सवारी, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन नही चलाने लगभग 300 वाहन चालको को पंपलेट देकर समझाइए दिया
यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से महासमुंद शहर के बरोंडा चौक, कांग्रेस चौक, बस स्टैंड, ग्राम खरोरा, तुमगांव चौक, ओवर ब्रिज, गांधी चौक एवं अन्य चौक चौराहा में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपूंजे सर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत यातायात जागरूकता अभियान चलाने दिए निर्देश।
महासमुंद : आज दिनांक 18-01-2024 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का 4th दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपूंजे के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), श्री घनेंद्र ध्रुव के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी श्री लक्ष्मी नारायण साव की उपस्थिति में महासमुंद शहर के ब्रिज तिराहा, कांग्रेस चौक, बरौडा चौक में जाकर हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाये 50 वाहन चालकों को चॉकलेट एवं गुलाब देकर सम्मानित किए।
साथ ही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों को पंपलेट देकर हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट एवं तीन सवारी, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन नही चलाने लगभग 300 वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। साथ ही यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से महासमुंद शहर के बरोंडा चौक, कांग्रेस चौक, बस स्टैंड, ग्राम खरोरा, तुमगांव चौक, ओवर ब्रिज, गांधी चौक एवं अन्य चौक चौराहा में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया।*