
बालोद : बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी में लगाने का सपना दिखाकर उनसे ठगी करने वाले तिन लोगों को बालोद पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी जिले के अलग अलग युवको को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देता था और उनसे 2-5 लाख रुपए लेता था बेरोजगार युवक उनके झांसे में आकर पैसों का इंतजाम करके उन्हें दे देते थे आरोपी पैसे लेने के बाद उन्हें जल्द नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर घुमाते रहते थे एक शिकायतकर्ता के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया इस गिरोह ने अलग-अलग लोगों से 60 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर चुके हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड सूरज विश्वकर्मा महासमुंद निवासी को बताया जा रहा है अन्य दो लोगों में एक बर्खास्त आरक्षक नारद नागवंशी है वहीँ तीसरा शख्स दीपेन्द्र देवदास नामक शख्स शामिल है