
बालोद : बीते दिन 18 मार्च दिन रविवार नगर पंचायत चिखलाकसा में सभी ग्राम वासियो के द्वारा हिन्दू नये 2075 वर्ष के उपलक्ष में सभी ग्राम वासियो के सहयोग से चिखलाकस में प्रथम बार दुर्गा मंच में कार्यक्रम मनाया गया जिसके उपरान्त दुर्गा मच में ओर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप श्री सुखदेव कुरेटी जी उपस्थित थे साथ ही डौण्डी के पूर्व जनपत उपाध्यक्ष श्री बसंत जैन जी, आलोक जैन जी, नमो ग्रुप फाउंडेशन जिला बालोद के जिलाध्यक्ष हितेश कुमार डोगरे , व वार्ड नंबर 4 के पार्षद भाई राजू रावटे जी , कुन्ती पार्षद जी व समस्त ग्राम वासीयो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।