प्रभात महंती
महासमुंद : भारतीय हैंडबॉल संघ तथा मध्य प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में 45वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विदिशा मध्य प्रदेश में दिनांक 23 से 27 मार्च तक आयोजित किया गया हैं। जूनियर चैंपियनशिप में जिले के आयुश निर्मलकर पिता विजय कुमार निर्मलकर का चयन हुआ हैं। जो नियमित रूप से प्रशिक्षक व व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरिंग डॉ. सुनील कुमार भोई व सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं।
आयुश के चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव व हीना ढालेन, समस्त व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनिल कुमार भोई, एवम् जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, ओंकार निषाद, लिशान्शू साहू, सुभांश शर्मा, लोचन साहू, गगन धीवर, रितेश पाटले, सूरज पाटले, प्रणव शर्मा, नैतिक, पार्थ शर्मा, अजय साहू, मनीष कुर्रे, मनीष चौधरी, मयंक साहू, दिपेश साहू, हितेश ध्रुव, प्रवीण ध्रुव, आशीष टंडन, श्रेयांश सिंह, दित्या शर्मा, कनक साहू, मानशी साहू, गीतांजलि साहू, ममता धीवर, पिंकी धीवर, मनोज प्रधान इत्यादि खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।