
बालोद : बालोद जिले के ग्राम तरौद में मिली महिला की लाश की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर 2018 को बालोद थाना अंतर्गत ग्राम तरौद में एक घर से बदबू आ रही थी जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस में दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया जहाँ खाट पर महिला की सड़ी गली लाश मिली थी लाश की जाँच करने पर हत्या करने की पुष्टि हुई थी
जिसके बाद जाँच में जुटी पुलिस ने संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ किया जिसमे से एक संदेही आरोपी ओम प्रकाश साहू पिता मंगलू राम साहू ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ नशे की हालत में अकेली रह रही महिला बिंदा बाई साहू पति स्व. चमरू राम ठाकुर के घर रात्रि के करीबन 10 बजे पहुंचे और दरवाजा खटखटाया महिला के दरवाजा खोलते ही आरोपी अंदर घुस गए और महिला के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके घर से निकलकर बाहर से दरवाजे पर ताला लगाकर चाबी फेंक फरार हो गए आरोपी के बयान के बाद उसके दो अन्य साथी निरज पटेल 18 वर्ष व गुलान ठाकुर 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है ।