दिल्ली
Reliance Jio ने एकबार फिर अपने यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने दो सस्ते प्लान बंद कर दिए हैं. Reliance Jio ने अपने 19 और 52 रुपये वाले सेशै रिचार्ज पैक्स को बंद कर दिया है. बता दें कि IUC पैक्स को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने यह दूसरा झटका अपने ग्राहकों को दिया है. इसी महीने 9 अक्टूबर को Reliance Jio ने IUC पैक्स लॉन्च किए थे. IUC पैक्स लॉन्च होने के बाद अब जो jio यूजर्स किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करते हैं उनको 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाता है.
कौन से प्लान हुए बंद
Jio ने 19 रुपये वाले पैक को बंद किया है. इस प्लान में कंपनी एक दिन के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती थी. इसके साथ ही 19 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 150mb डाटा भी मिलता था. इसके अलावा कंपनी ने 52 रुपये वाला पैक भी बंद कर दिया है. इसमें यूजर्स को वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 1.05GB डाटा का लाभ कुल 7 दिनों के लिए मिलता था. सूत्रों की मानें तो रिलायंस दोनों रिचार्ज प्लान को 2020 तक दोबारा लॉन्च करेगा.