
रायपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ की रायपुर संभाग की आज अतिमहत्व पूर्ण बैठक राजधानी रायपुर के द हंट डाईव होटल प्रोजेसिव पॉइंट में संपन्न हुई जहां समाज से जुड़े बुद्धि ज़ीवी वर्ग के साथ मीडिया से जुड़े हुवे लोग शामिल हुवे एवं मानवाधिकार से जुड़ी हुई बातो की जानकारी एवं उनके अधिकारों को लेकर चर्चा करते हुवे मानवाधिकारों में क्या क्या काम होता कैसे किया जाता है संगठन में कैसे जुड़ कर मानवाधिकार के हो रहे हनन को कैसे रोके इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया गया जहां इस बैठक में अपनी राय देते हुवे संगठन के प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद अंसारी जी ने जानकारी देते हुवे अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़ने एवं पीड़ितो की मदद करने पर जोर दिया जिसका उपस्थित सभी लोगो ने सहमति दर्ज की। एवं सभी लोगो ने सामाजिक पीड़ितो की मदद करने का संकल्प लिया। इस बैठक में प्रमुख रूप से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमे सर्वश्री शब्बीर अहमद अंसारी प्रदेश महासचिव, पवन जायसवाल प्रदेश मिडिया प्रभारी , श्री गुरुदीप सिंह अध्यक्ष दुर्ग संभाग, सुश्री कायनात शेख़ रायपुर संभाग महासचिव , इमरान बैग सचिव रायपुर जिला , राहुल शर्मा , धीरेन्द्र श्रीवास्तव,संजय जयसवाल, संजय गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, गौरव शर्मा, उमाशंकर पाल,मनिष खरे,इत्यादि लोग शामिल हुए।