
मुख्यमंत्री सहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट मेडिकल वैन का परीक्षण एवं शुभारंभ रंगमंच मैदान में नगर के प्रथम नागरिक केके अग्रवाल व पार्षदों समेत जनप्रतिनिधियो व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता दीदियों एवं अन्य कर्मचारियों श्रमिकों एवं आम जनों का उपचार मेडिकल टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य शिविर लगाएगी और निचले तबके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार का लाभ देगी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवेश गोयल पार्षद जियाउल हक, पुष्प लता गिरधारी साहू, पुष्प लता पवन साहू, संजू आनंद सोनी, समाज सेविका लवीना लाल नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी समेत अन्य नागरिकों ने स्वास्थ्य संबंधी जांच व उपचार कराया। प्रथम दिवस 75 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया।