
रायपुर नगर निगम की सरकार शनिवार को पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में पहुची महापौर, विधायक, सभापति एम आई सी सदस्यों सहित सभी जनप्रतिनिधियो का यहां जोशीला स्वागत हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों को राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड ,मज़दूर कार्ड वितरित किए गए।और वार्ड के लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया।
शहर प्रवक्ता मोहम्मद फहीम ने बताया कि पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में तुम्हर सरकार तुम्हर द्वार कार्यक्रम हिन्दू हाई स्कूल बैरन बाज़ार परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा सभापति प्रमोद दूबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल एम आई सी सदस्य ज्ञानेश शर्मा सुंदर लाल रूखमणी जोगी सतनाम सिंह पनाग सहदेव उ व्यवहार रितेश त्रिपाठी आकाश तिवारी जितेंद्र अग्रवाल सुरेश चन्नावार पार्षद देवेन्द्र यादव अमितेश भारद्वाज मोहम्मद अनवर घनश्याम छत्री प्रकाश जगत उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया।साथ ही वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व साल देकर सम्मानित किया गया । एक द्वियांग महिला को ट्राईसायकल भेंट की गयी।कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद अब्दुल कय्यूम उमा श्रीवास्तव हसन खान रियाज अहमद पिन्नी भी शमीम खान मक़बूल कुरेशी शहीद खान शाहरिक रईस खान हाजी इरफानुद्दीन नवीन नायक बालेश्वर सोना टोनी भाई नवीन चन्द्राकर तेजकुमार बजाज जीतू भारती बाकर अब्बास अरसद अली फारुक अशरफी अस्सु भाई सलमान खान रिक्की जुड़ानी अमित नायडू दीपक नायडू लाला यादव विनोद यादव सुमित कुमार मोइस अहमद नवाब खान गंगा यादव ममता राय मिथिलेश रिछारिया पिन्टू वैद्य दीपक चौबे नवीन लाजरस निर्मल पांडेय मोइस मोनू जोहेब राजा जम्मू शोएब जुनेद गुड्डू रूबी ईष्वरी वेरोनिका मनोहर यादव राजेन्द्र यादव उपस्थित थे
सामुदायिक भवन का लोकार्पण
महापौर एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने शनिवार को ही बैरन बज़ार स्थित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया । जर्जर हो चुके इस सामुदायिक भवन की रायपुर नगर निगम ने मरम्मत और नए सिरे से साज़ सज्जा करवायी है
मोहम्मद फहीम