
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट कर कहा कि - 'आज 1 जुलाई का दिन प्रदेश के लिए बहुत प्रासंगिक दिन है क्योंकि आज छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ बदल रहा है। आज से आपकी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी है'। बढ़ा हुआ मानदेय अगले महीने से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। "जो कहा - सो किया" बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मानदेय 5 हजार से बढ़कर 6500 रु किया गया।