
आज शनिवार (29 जून) को प्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी किया है जिसमे अपर कलेक्टर रायपुर दीपक अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा भेजा गया है। वहीं संचालक संपदा गृह विभाग मंत्रालय की संतन देवी जागड़े को सरगुजा और परियोजना समन्वयक रायपुर अनुप्रिया मिश्रा को रजिर्स्टार भू-संपदा विनिमायक प्राधिकरण रायपुर भेजा गया है।