
बीजापुर में नक्सल हमले में शहीद सीआरपीफ के जवानों को आज राजधानी रायपुर माना के पुलिस ग्राउंड में शनिवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेज दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद इस दौरान मौजूद थे बता दें कि बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. इसी मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण छात्रा की भी मौत हो गई है.