
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का मेडिकल बुलेटिन रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉ संजय शर्मा,डॉ अब्बास नकवी,डॉ एस एन मढ़रिया,डॉ तनुश्री ने जारी करते हुवे बताया कि श्रीमती बघेल के स्वस्थ में कल से सुधार है,वह खुद से भी सांस ले रही है,ह्रदय की स्थित भी सामान्य है,उनका आज डायलिसिस भी किया जा रहा है,हालात अभी भी चिंताजनक बना हुवा है,डॉक्टर की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुवे है-
विकास तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार