
रायपुर। आज भूपेश सरकार ने स्थानान्तरण नीति जारी की है अब जिला स्तर पर 28 जून से 12 जुलाई तक तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के ट्रांसफर प्रभारी मंत्रियों के अनुमोदन पर कलेक्टर द्वारा किया जाएंगे। वहीं राज्य स्तर पर 15 जुलाई से 14 अगस्त तक विभाग द्वारा स्थानंातरण किए जा सकेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा ट्रांसफर का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रत्येक स्तर के स्थानांतरण विभाग के मुख्यमंत्री के अनुमोदन से ही किए जा सकेंगे।