
रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में आज गुरुवार को डॉ. पुनीत गुप्ता अपने पिता डॉ. जीबी गुप्ता और वकील के साथ एसआईटी के ऑफिस गंज थाना पहुंचे वहां डॉ. पुनीत ने वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया डॉ. पुनीत के वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा हमने एसआईटी गठन को ही हाईकोर्ट में चैलेंज किया है। ऐसे में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता। पुनीत गुप्ता के वॉइस सैंपल देने से इनकार के बाद एसआईटी चीफ अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि पुनीत गुप्ता को वॉइस सैंपल के लिए बुलाया गया था उन्होंने वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया. हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. न्यायालय में आवेदन लगाकर न्यायालय के माध्यम से उनका वॉइस सैंपल लिया जाएगा. बता दें कि 25 जून मंगलवार को अमित जोगी को एसआईटी ने वॉइस सैंपल के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने वॉइस सैंपल देने से इंकार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की थी.