
रायपुर : जिस प्रकार मानव जीवन में सांसों की जरूरत है। उसी प्रकार अच्छी सोच, प्रथम सेवा, मानव सेवा करने से व्यक्ति का जीवन बदल देता है। इसी उपदेशों की पूर्ति करने के लिए शहर की जनकल्याणकारी एवं सामजिक संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी भीषण गर्मी, तपिश को देखते हुए इस वर्ष पूर्ण रूप से संस्था को तैयार रखा गया है, जो आम-जनता एवं दूरस्थ मार्गों की ओर सफर करने वाले प्यास से व्याकुल यात्रियों को राहत पहूंचाने के उद्देश्य से निरंतर 01 मई से शहर के विभिन्न स्थानों बस स्टैंड, अस्पताल चौराहे तथा सार्वजनिक स्थानों एवं बाहर रेल्वे परिसर, अंदर प्लेटफार्मों में हर रोज शीतल आर.ओ. जल का वितरण संस्था द्वारा किया जा रहा है।
