
CG News: शुक्रवार को देशभर में होली को पर्व मनाया जाएगा। वहीं, इसी दिन रमजान महीने की जुम्मे की नमाज होगी। सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज के समय को बदल दिया गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। इसके साथ ही अपील की गई है कि अगर नमाज के दौरान कोई रंग डाल दे तो उसे प्रेम का प्रतीक मानकर लें।
छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार को देखते हुए नमाज का समय बदल दिया गया है। राज्य वक्फ बोर्ड के आदेश के अनुसार, शुक्रवार 14 मार्च को प्रदेश की सभी मस्जिदों में नमाज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी। यह निर्णय सामाजिक समरसता और भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बताया कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा, होली एक सामूहिक त्योहार है, जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसलिए, हमने नमाज का समय बदलकर यह सुनिश्चित किया है कि सभी लोग बिना किसी बाधा के त्योहार का आनंद ले सकें।
सभी धर्मों के बीच सद्भाव और एकता बनी रहे
उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है, जो इस तरह का निर्णय लेकर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रहा है। इस कदम से प्रदेश में सभी धर्मों के बीच सद्भाव और एकता को बल मिलने की उम्मीद है। इस निर्णय का स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी स्वागत किया है।
आपसी सम्मान बढ़ाने के लिए सही फैसला
उनका कहना है कि यह फैसला समाज में सहनशीलता और आपसी सम्मान को बढ़ावा देने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य वक्फ बोर्ड की इस पहल को सभी ने सराहा है। इस तरह के निर्णय से प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। (एजेंसी)