CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आवास एवं पर्यावरण विभाग के तीन अधिकारियों को पदोन्नत किया है, विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर राज्य शासन निम्नलिखित अधिकारियों को सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नत करते हुए छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में प्रतिनियुक्ति किया गया है.
इनका हुआ प्रमोशन
आदेश में 3 अधिकारीयों के नाम है, सहायक संचालक सुश्री रोजी सिन्हा को नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, सुश्री प्रीति देवांगन को नगर तथा ग्राम विवेश क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव एवं सुश्री मेघा चावड़ा को नगर तथा ग्राम निवेश, संचालनालय का जिम्मेदारी दिया गया.
देखें आदेश कॉपी-