राजधानी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्टील पलांट में भीषण हादसा, 4 श्रमिकों की मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्टील पलांट में भीषण हादसा, 4 श्रमिकों की मौत

Mungeli Kusum Factory Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में प्लांट की चिमनी गिरने से 7 से 8 लोग दब गए, जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र में घटी।

प्लांट प्रशासन ने शुरुआत में लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन कर्मचारियों के दबाव और शोर-शराबे के बाद रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी गई। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है।

कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया ये आरोप

स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक, यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। उनका कहना है कि प्लांट की मशीनों और संरचनाओं की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई, जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि प्लांट के विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा अब भुगतना पड़ा है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पीड़ितों के परिजन एकत्रित हो गए। उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email