रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी की गई है, जिसे स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. जारी टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से और इंटरमीडिएट का एग्जाम 1 मार्च से शुरू होगा. आइए जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा।
10वीं की परीक्षा 3 मार्च से प्रथम भाषा हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और 24 मार्च को संगीत विषय की परीक्षा से साथ समाप्त होगी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च को हिंदी के पेपर से साथ शुरू होगी और 28 मार्च को मनोविज्ञान एग्जाम के साथ समाप्त होगी।
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे शुरू होंगी और दोपहर 12:15 बजे तक चलेंगी। छात्रों को सुबह 9 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण सुबह 9:05 बजे शुरू होगा, उसके बाद रात 9:10 बजे पढ़ने के लिए प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें।
डेटशीट पीडीएफ के रुप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड फरवरी 2025 के लास्ट सप्ताह तक जारी कर दिया गया है, जिसे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को एग्जाम हाॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (एजेंसी)