राजधानी

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

हत्या के चंद घंटो के भीतर 03 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों मे एक विधि से संघर्षरत बालक भी

रायपुर : विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.11.2024 को थाना मंदिर हसौद मे ग्राम सरपंच बाहनाकाडी द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम के खदान पारा मे कोई अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों मे छुपाकर रखा है आसपास खून के निशान है उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक माना, लम्बोदर पटेल थाना प्रभारी सचिन सिंह द्वारा एफ०एस०एल० टीम, डॉग स्क्वाड व एआईसीसीयू, की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। कुछ घंटे पता तलाश करने बाद शव की पहचान रमेश कोल पिता छोटे कोल उम्र 19 वर्ष पता बघौर जिला सिधी के रूप में हुई जो पास के दुबे गि‌ट्टी खदान मे हाईवा हेल्पर के रूप में काम करता था। 

तकनीकि साक्ष्यों को विश्लेषण व मुखबिर सूचना के आधार पर पता लगा कि मृतक को अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और विधि से संघर्षरत बालक के साथ देखा गया था, बाद तीनो को थाना तलब कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और विस्तृत पूछताछ में बताया कि किशन राजपूत की महिला मित्र को मृतक रमेश ने एक दिन पहले गाली गलौच किया था जिससे किशन नाराज था दिनांक 25.11.2024 को दरम्यानी रात तीनो खदान पारा खेत के तरफ बैठे थे किशन व अन्य साथियों ने मृतक को ऐसा न करने समझाईश दी।

वाद विवाद बढ़ने पर हाथापाई के दौरान पास मे पड़े लकड़ी के डंडी से मृतक के सर पर लगातार वार किये मर जाने पर घटना स्थल के पास शव को झाड़ी में छुपाना बताया। घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडी को आरोपियों से बरामद किया गया मृतक के मोबाईल को विधि से संघर्षरत बालक से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद टीम एवं एआईसीसीयू, से उप निरीक्षक राजेन्द्र कवंर व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email