रायपुर : ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व अवसर पर तथा अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक, मो. सज्जाद खान की अगुवाई में चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के माध्यम से निःशुल्क भोजन वितरण के 1632वें दिन रायपुर राजधानी के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों के आसपास फुटपाथ पर एकाकी जिंदगी जीने वाले निर्धन, असहाय, गरीब जरूरतमंदो के साथ डी.के.एस., अंबेडकर अस्पताल में दूरदराजो से बीमार व्यक्तियों के लिए इलाज के लिए आने वाले बीमार मरीजों के परिजनों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन के साथ फलों व मिष्ठान का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि संस्था विगत 27 वर्षों से हर समाज धर्म के पावन पर्व के मौके पर सामाजिक सद्भाव मानवता के आधार विशेष तौर पर इस तरह का कार्य करते आ रही है और संस्था में हर समुदाय के लोग जुड़कर इस मानवीय कार्य में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा जरूरतमंदों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विशेष रूप से हर धार्मिक पर्वों के अवसर पर वंचितों, जरूरतमंदों,
मरीज के परिजनों के लिए स्वादिष्ट पकवान के साथ मिष्ठान और फलों का वितरण करने की व्यवस्था भी संस्था करते चले आ रही है। इस कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, जुबैर खान, राजकुमार साहू, फराज खाज, कुलविंदर सिंह, मोहिब एवं संस्था के अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रेषक
जुबैर खान,
मीडिया प्रभारी