सूचना के अधिकार के तहत नहीं दिखाई गया छात्रों को उनकी उत्तरपुस्तिका।
आजाद सेवा संघ एवं छात्रों ने किया विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन।
रायपुर : आज, आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में साथ ही संघ के अन्य कार्यकर्ता और छात्रों ने विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे, जिसमें संभाग भर के विभिन्न हिस्सों के छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट हुए। विश्वविद्यालय ने परिणामों की पुनः जांच की बात की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद, गैर-राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने छात्रहित में कदम उठाया और 04/07/2024 को विश्वविद्यालय का घेराव कर सुधार की मांग की। विश्वविद्यालय ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आज दो महीने बीत चुके हैं और कोई सुधार नहीं हुआ है।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने कुछ छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए कहा, जबकि अन्य असंतुष्ट छात्रों को सूचना के अधिकार के तहत उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन करने को कहा गया। छात्रों ने सूचना के अधिकार का प्रयोग किया, लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे भी पूरा नहीं किया। कई छात्र, जो प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित थे, किसी कारणवश अनुपस्थित करार दिए गए। छात्र रोज़ आवेदन और प्रैक्टिकल परीक्षा की अटेंडेंस सीट की छायाप्रति लेकर विश्वविद्यालय में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।
इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, संघ ने प्रदर्शन कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की। कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में द्वितीय और फाइनल वर्ष के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी किए जाएंगे। साथ ही, सूचना के अधिकार के तहत उत्तरपुस्तिकाएं एक सप्ताह में दिखाई जाएंगी और प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित करार दिए गए छात्रों की स्थिति की जांच कर सुधार किया जाएगा। अन्य छात्रों का भी जल्द समाधान किया जाएगा।