राजधानी

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जारी किया येलो ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जारी किया येलो ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ न्यूज: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 12 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज तो कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

 किन इलाकों में ऑरेंज और कहां यलो अलर्ट?

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के अलग अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और राजनांदगांव जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मौसम खराब रहेगा।

 सितंबर माह में  कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो सितंबर माह में बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और राजनांदगांव जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 

जानिए कहां कितनी हुई बारिश

छत्तीसगढ़ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से 4 सितंबर अब तक राज्य में 928.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1952.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सरगुजा जिले में 509.4 मिली, सूरजपुर जिले में 921.5 मिमी, बलरामपुर में 1333.4 मिमी, जशपुर में 796.6 मिमी, कोरिया में 936.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 936.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। (एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email