नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए संस्था अवाम ए हिन्द ने 1350 दिनों से निरंतर सैकड़ों निर्धन, जरूरतमंदो एवं अस्पताल में मरीज के परिजनों को मुहैया कराया नि: शुल्क स्वादिष्ट भोजन : मो. सज्जाद खान
रायपुर : शहर की सर्वधर्म जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी निर्धन, असहाय, जरूरतमंदों के प्रति अपने नैतिक जिम्मेदारी व दायित्वों के निर्वहन में 27 वर्षों से विभिन्न जनहित एवं सामाजिक कार्य निरंतर करते आ रही है। इसी मानवीय कड़ी में संस्था द्वारा निरंतर संचालित सुपोषण अभियान अंतर्गत जरूरतमंदों तथा डीकेएस शासकीय अस्पतालों में विभिन्न जिले, वनांचल से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को पौष्टिक भोजन निशुल्क मुहैया कराकर आज भोजन सेवा कार्य का 1350वाँ पूर्ण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि संस्था आपसी सहयोग से शासन से बिना कोई सहायता अनुदान प्राप्त किए स्वतंत्र रूप से जनहित एवं सामाजिक कार्य करते आ रही है। सरकार आती है और जाती है और हम अपेक्षा करते हैं कि मौजूदा सरकार इस तरह की जनकल्याणकारी संस्थाओं की तरफ तवज्जो देते हुए ध्यान आकर्षित करे जिससे मानवता और सामाजिक समरसता कायम करते हुए संस्था द्वारा वंचित निर्धन, असहाय जरूरतमंदों, निम्न तबकों की सहायता कर उन्हे मूलभूत सुविधाएं प्रदान किया जा सके।
संस्थापक मो. सज्जाद खान के साथ इस मानवीय कार्य में राजेंद्र शर्मा, सैय्यद जाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, राजकुमार साहू, फराज खान, देवानंद सिन्हा एवं संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान
मीडिया प्रभारी