
एजेंसी
GAIL देश के सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनियों में शुमार गेल (GAIL )इंडिया लिमिटेड ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. इस कंपनी ने एक साथ 176 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को जल्दी आवेदन करना होगा क्योंकि आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है. आवेदन ऑनलाइन करना है. प्राकृतिक गैस की देश की इस अग्रणी कंपनी में वरिष्ठ अभियंता यानी सीनियर इंजीनियर और सीनियर अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए कम से कम एक- दो साल का अनुभव होना चाहिए.
जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनकी नियुक्ति मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, टेलीकॉम, मार्केटिंग, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, विधि, स्वास्थ्य सेवा, बिजनेस इन्फॉर्मेशन सिस्टम व अन्य विभागों में की जाएगी.
गेल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदन करने वालों के लिए जो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है उसका पाठ्यक्रम हर हाल में यूजीसी से या एआईसीटीई से स्वीकृत होना चाहिए. इसी तरह से यदि किसी पद के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा योग्यता हो तो वह संबंधित राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड से मान्य हो.
इसमें यह भी कहा गया है कि पदों के लिए न्यूनतम य़ोग्यता और अनुभव इस साल की आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर 2018 के आधार पर मानी जाएगी. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जो उम्मीदवार गेल की सूची में शामिल एजेंसी के जरिए ठेके यानी कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं, और उन्हें किसी अऩ्य एजेंसी के जरिए किसी परियोजना पर काम करने के लिए या निर्माण कार्य आदि के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है तो उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
चयनित उम्मीदवरों को गेल इंडिया के किसी भी प्रतिष्ठान, परियोजना या कार्यालय में नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें गेल इंडिया लि. के अनुषंगी या संयुक्त उपक्रम या भारत सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों में तैनात किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के काम की जरूरत के हिसाब से शिफ्ट में काम करने समेत अन्य तरह से काम करने के लिए भी कहा जा सकता है.
इस पर भेजें आवेदन-
उम्मीदवार इस मेल पर भी आवेदन करें : gailonline.com.
इसके अलावा अन्य किसी भी तरह से भेजा गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.
इसकी आधिकारिक वेब साइट 31.12.2018 की शाम छह बजे तक खुली रहेगी.