
एजेंसी
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आए दिन बेबाक टिप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर केआरके ने पीएम मोदी के खिलाफ तंज कसा है। केआरके ने ये बात शनिवार एक अपने ट्वीट में कही है।
केआरके ने ट्टीट करते हुए पीएम मोदी पर कसा ये तंज केआरके ने ट्टीट करते हुए लिखा- "'ये सबूत है इस बात का कि मोदी जी के लिए देश और देशभक्ति सिर्फ़ वही है, जिससे वोट मिल सकें! उनके लिए कोई अछूत नहीं है! मोदी जी वोट पाने के लिए कुछ भी कह सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं, और किसी को भी अपना भाई, यार दोस्त बना सकते हैं! और बेचारे अनपढ़ भक्तों को ये सब समझ आता नहीं है!"
अब खुद को बांग्लादेश का सिपाही बता रहे हैं कमाल के खान ने इसके पहले ट्टीट किया था कि इसके पहले केआर एक तरफ़ भाजपा के नेता बंगालियों को दिन भर गालियां देते हैं! कहते हैं कि बंगाली आसाम और बंगाल में घुस कर बैठे हुए हैं! BJP सत्ता में आने के बाद उन सबको वापस बांग्लादेश भेजेगी! दूसरी तरफ़ Modi जी ख़ुद को बांग्लादेश की आज़ादी का सिपाही बता रहे हैं और बांग्लादेशियों को भाई बन्धू!