
चेन्नई। मशहूर फिल्ममेकर मणि रत्नम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें कार्डिएक प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर लोकेश नाम के एक यूजर ने दी है।
लोकेश ने ट्वीट कर लिखा- ''डायरेक्टर मणिरत्नम ग्रीम्स रोड अपोलो अस्पताल में कार्डियक प्रॉब्लम की वजह से भर्ती हैं।'' फिलहाल मणिरत्नम डॉक्टरों की निगरानी में हैं, उनकी हेल्थ से जुड़ी नई अपडेट अभी सामने नहीं आई है। खबर है कि वे पिछले कुछ दिनों से दिल संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2004 में उन्हें हार्ट अटैक भी आया था।
देश के जाने-माने फिल्ममेकर मणि रत्नम ने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं, उन्होंने हर छोटे-बड़े स्टार के साथ काम किया है, मूलत: तमिल के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम ने हिंदी में भी कई बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं. बॉम्बे, दिल से, रावण, रोजा, युवा, गुरु मणिरत्नम की मशहूर फिल्में हैं, जो आज भी लोगों को पूरी तरह से मनोरंजित करती हैं।