
नई दिल्ली: जाने माने मलयाली अभिनेता विनायकन पर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता को फोन पर अपशब्द कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोट्टायम जिले के पमबाडी की रहने वाली महिला की शिकायत पर अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि अभिनेता ने उससे अभद्र तरीके से बात की और जब उसने विनायकन को अप्रैल में एक कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया तब उन्होंने कथित तौर पर उसे अपशब्द कहे.
महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने इस संबंध में फेसबुक पर पोस्ट लिखा था, जो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘थोट्टप्पन’ के अभिनेता के खिलाफ भादंसं की धारा 509 (किसी महिला की गरिमा को भंग करने के इरादे से अभद्रता या अपशब्द कहना) और 294 (बी) (अश्लील शब्द कहना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) (किसी अनजान शख्स को या किसी की इच्छा के विरूद्ध बार-बार फोन कर परेशान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि महिला ने कोट्टायम में शिकायत दर्ज करायी थी, हालांकि घटना कलपेट्टा से संबंधित होने के कारण मामला यहां के पुलिस थाना को सौंप दिया गया है.