
मुंबई : मशहूर एक्टर दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन हो गया है. वह 79 साल के थे और बढ़ती उम्र के चलते होने वाली तकलीफों से ग्रस्त थे. उन्होंने बुधवार सुबह अंतिम सांसें लीं. आज यानी कि बुधवार को दोपहर साढे तीन बने उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया. उन्होंने एक एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, पद्मश्री श्री दिनयार कॉन्ट्रैक्टर बहुत खास थे क्योंकि उन्होंने दुनिया में बेशुमार खुशियां लुटाईं. उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग से कई चेहरों पर स्माइल आई. चाहे वा थिएटर हो, टीवी या फिल्में उन्होंने हर माध्यम में कमाल का काम किया. उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और चाहने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
दिनयार ने 'बाजीगर', 'खिलाड़ी', 'बादशाह' और '36 चाइना टाउन' जैसी शानदार फिल्में दीं. वह कई पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आए. उनकी शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी. वह खासतौर पर केवल गुजराती और हिंदी नाटकों में काम करते थे. दिनयार को साल 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.